सावन के तीसरे सोमवार (Third Monday of Sawan) के मौके पर देशभर के मंदिरों की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बम-बम भोले (Bum Bum Bhole) के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया है. बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने को लेकर भक्त बेहद उत्साह में दिखे लेकिन इसी दौरान वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ीं. तस्वीरों में श्रद्धालु एक-दूसरे से बिल्कुल सटे हुए दिखाई दे रहे हैं...ये हालत तब है जबकि इस बार कोरोना की वजह से कांवड़ यात्रा नहीं हो रही है.
हालांकि उज्जैन में महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में भी भारी संख्या श्रद्धालु पहुंचे हैं. कोरोना की वजह से मंदिर के गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश की अनुमति नहीं है. दोनों ही मंदिरों में भक्त केवल झांकी दर्शन कर पा रहे हैं. दिल्ली के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ दिखी है. बता दें कि श्रावण का महीना भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सबसे शुभ महीना माना जाता है. श्रावण का महीना 25 जुलाई से शुरू हो चुका है और आखिरी सोमवार 16 अगस्त को होगा.