देश में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है और इसका पीक अप्रैल-मई में रहेगा, इस सेकेंड वेव में भारत में 25 लाख के करीब लोग संक्रमित हो सकते हैं. कोरोना की ये दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक इस लिहाज से होगी कि ये ज्यादा तेजी से फैलेगी. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ये रिसर्च रिपोर्ट डराने वाली है. इसमें बताया गया है कि संक्रमण के मामलों में इजाफा साफतौर पर कोरोना की दूसरी लहर की तरफ इशारा है और अनुमान है कि अप्रैल महीने के आखिर तक भारत डेली कोरोना केस के मामले में फिर से पीक पर पहुंच सकता है.
इसमें कहा गया है कि अगर 15 फरवरी से इसकी शुरुआत मानें तो ये दूसरी लहर करीब 100 दिनों तक चल सकती है. 23 मार्च तक के ट्रेंड्स के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है. SBI ने अपनी 28 पेज की रिपोर्ट में लोकल लॉकडाउन और प्रतिबंध को बेअसर बताया है, पर ये कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए मास वैक्सीनेशन ही एक उम्मीद है.