गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई को बंद कर दिया. टॉप कोर्ट ने ये फैसला न्यायमूर्ति एके पटनायक की रिपोर्ट के आधार पर दिया है. पटनायक समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप साजिशन हो सकते हैं , इससे इंकार नहीं किया जा सकता. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह न्यायिक और प्रशासनिक पक्ष में CJI द्वारा उठाए गए कड़े रुख के कारण भी हो सकता है. वहीं कोर्ट के मुताबिक इस मामले को दो साल से ज्यादा गुजर चुके हैं और षडयंत्र की जांच में इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड हासिल करने की संभावना बहुत ही कम रह गई है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.