SC on Pegasus Spyware Scandal: सुप्रीम कोर्ट कथित पेगासस जासूसी केस की जांच के लिए एक टेक्निकल एक्सपर्ट कमिटी (Expert Committee) का गठन करेगा. इससे जुड़ा आदेश अगले हफ्ते आ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ जस्टिस एनवी रमना (CJI Ramna) ने याचिकाकर्ताओं के वकील सीनियर एडवोकेट चंदर उदय सिंह से ये बात कही. बार एंड बेंच ने बताया है कि पेगासस मामले को 23 सितंबर को लिस्ट नहीं किया गया था और चीफ जस्टिस ने एक दूसरे केस की सुनवाई के दौरान वकील यूएस सिंह से ये बातें कहीं.
ये भी बताया गया है कि CJI ने कहा कि कोर्ट तकनीकी विशेषज्ञों की कमिटी पर ऑर्डर इसी हफ्ते जारी करना चाहता था, लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने निजी कारणों से इसमें शामिल होने में असमर्थता जताई जिस वजह से इसमें देरी हो रही है.
आपको बता दें कि 13 सितंबर की सुनवाई में केंद्र सरकार ने SC को कहा था कि वो इसकी जांच के लिए एक कमिटी का गठन करेगी जो कोर्ट की निगरानी में काम करेगी और रिपोर्ट देगी. लेकिन याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा था- "हमारा आरोप है कि सरकार जानकारी छिपाना चाहती है. फिर उसे कमिटी क्यों बनाने दिया जाए? हवाला केस में कोर्ट ने रिटायर्ड जज की कमिटी बनाई थी. ऐसा ही इस मामले में हो." इसके जवाब में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते सॉफ्टवेयर इस्तेमाल पर सार्वजनिक चर्चा नहीं चाहती.
आपको बता दें कि राहुल गांधी समेत देश के कई नामी गिरामी लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने इजरायली पेगासस स्पाईवेयर के जरिए उनकी जासूसी की.