साल 2012 में हुई केरल के दो मछुआरों की हत्या मामले में आरोपी इतालवी नौसैनिकों (Italian Marines Case Closed) को राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को इटली के इन नौसैनिकों पर भारत में चल रहे अपराधिक मुकदमे को बंद (SC Quashes Case on Italian Marines) कर दिया है. केंद्र की याचिका पर विचार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दिया.
वहीं इटली की ओर से भुगतान किए गए 10 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि (Compensation) को पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा. दोनों पीड़ित परिवारों को चार-चार करोड़ रुपये और नाव के मालिक को दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और केरल सरकार से इटली में नौसैनिकों के खिलाफ मुकदमा चलाने में सभी सहायता प्रदान करने के लिए भी कहा है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल ने मुआवजा का एलान करते हुए यह भी कहा था कि इटली के नौसैनिकों पर मुकदमा चलाने का अधिकार सुरक्षित रखेगा. केरल और भारत सरकार, दोनों ने ट्रिब्यूनल के अवार्ड को स्वीकार कर लिया था.