उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण गोवर्धन रोड प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है. SC ने कहा कि सड़क बनाते वक्त पेड़ों को काटने के बजाय रास्तों को टेढ़ा मेढा रखा जाए तो बेहतर होगा. इससे गाड़ियों की स्पीड कम होगी और दुर्घटनाएं भी कम होगी. दरअसल, यूपी सरकार ने याचिका दाखिल कर इस परियोजना के लिए 2940 पेड़ों की कटाई की इजाजत मांगी थी. मुख्य न्यायधीश जस्टिस एसए बोबड़े ने पूछा कि सड़क निर्माण के लिए इतने पेड़ काटे गए तो इसकी भरपाई कैसे होगी. कोर्ट ने मामले में यूपी सरकार से अगले दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है.