ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि 'सरकार इस मुद्दे पर आंखें मूंदे हुए क्यों है, कुछ कर क्यों नहीं रही है?' बता दें कि गणतंत्र दिवस वाले दिन किसान आंदोलन के तहत किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जो हिंसक हो गई थी और लाल किला समेत कई जगहों पर हंगामा और पुलिस से भिड़ंत हुई थी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई के दौरान 26 जनवरी की घटना पर भी टिप्पणी की.