त्रिपुरा चुनावों में हिंसा के मामले को लेकर TMC की अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी. TMC की अवमानना याचिका में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को बावजूद त्रिपुरा में चुनावों से पहले हालात खराब हो रहे हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट त्रिपुरा के अफसरों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई करे.
इससे पहले शीर्ष अदालत ने 11 नवंबर को त्रिपुरा सरकार को निर्देश दिया था कि चुनाव होने वाले इलाकों में सुरक्षा और शांति सुनिश्चित की पूरी व्यवसथा हो. साथ ही कहा था कि राज्य सरकार सुनिश्चित करे कि किसी भी पार्टी को शांतिपूर्ण तरीके से राजनीतिक प्रचार के लिए कानून के अनुसार अधिकारों से रोका ना जाए.