देश में लंबे अरसे से बंद प्राथमिक स्कूलों (School) को फिर से खोलने की कवायद तेज हो गई है. अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian council of medical research) ने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की है. ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि मेडिकल रिसर्च के बाद ही इस नतीजे पर पहुंचा जा सका हैं. उनके मुताबिक, बच्चों में कोरोना का खतरा कम है. लिहाजा, प्राथमिक स्कूलों को शुरू किया जाना चाहिए. इसके बाद ही माध्यमिक स्कूलों को खोला जाए.
दरअसल, सभी राज्य अलग-अलग गाइडलाइन (Guidelines) के तहत स्कूलों को खोल रहे हैं. दिल्ली में माध्यमिक स्कूलों (secondary schools) को खोला जा चुका है तो वहीं, प्राथमिक स्कूल (Primary school) फिलहाल बंद हैं. स्टडी में सामने आया कि स्कूलों के बंद होने से बच्चों पर काफी असर पड़ा है. यूनेस्को (UNESCO) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि भारत में 500 दिनों से ज्यादा समय तक स्कूल बंद रहने से 320 मिलियन से ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए हैं.
ICMR ने अपने रिसर्च को इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Journal of Medical Research) में पब्लिश किए जाने का फैसला लिया है. स्टडी में एक और अहम बात ये सामने आई है कि शहरों की तुलना में गांवों में 10 फीसदी से भी कम छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा ली.
ये भी पढ़ें: Health Identity Card: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत, PM बोले- स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर