Schools Reopen: करीब 19 महीने बाद सोमवार से कुछ शर्तों के साथ दिल्ली में पहली से आठवीं तक के प्राइवेट और सरकारी स्कूल (School) दोबारा खुल (reopened) गए हैं. इस दौरान छात्रों और अभिभावकों में खासा उत्साह दिखा. इस बाबत बीते हफ्ते DDMA ने आदेश जारी किया था जिसके मुताबिक स्कूलों में 50 फीसदी से अधिक उपस्थिति नहीं होगी और स्कूलों को अनिवार्य थर्मलस्क्रीनिंग, अलग-अलग ब्रेक और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
हालांकि स्कूल खुलने के बावजूद भी ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी. बता दें कि छात्रों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों से गूगल फॉर्म पर सहमति ली गई थी. इससे पहले सितंबर महीने में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलने की अनुमति दी गई थी.
ये भी पढ़ें । CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी ने काबुल नदी के पानी से किया रामलला का 'जल अभिषेक'