सालों से बंद बच्चों के स्कूल खोलने (School reopening) को लेकर एक अच्छी खबर आई है. दिल्ली AIIMS के चीफ डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने कहा कि देश को एक बार स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करना चाहिए. इंडिया टुडे से बात करते हुए डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मेरा मानना है कि जिन जिलों में कोरोना के संक्रमण कम हो गए हैं वहां के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. गुलेरिया ने कहा कि पांच प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) वाले जिलों में स्कूलों को खोलने की योजना बनाई जा सकती है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर संक्रमण फैलने के संकेत मिलते हैं तो स्कूलों को तुरंत बंद किया जा सकता है.
AIIMS निदेशक ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से बहुत कम बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. और जो बच्चे इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं उनकी इम्युनिटी अच्छी होने की वजह से वो खुद को जल्द ठीक कर पाने में सक्षम हैं. सीरो सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्चों के पास एंटीबॉडीज वयस्क लोगों की अपेक्षा ज्यादा बेहतर है, इसलिए स्कूल खोले जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें: Corona: अब भारत में कोरोना के दोहरे संक्रमण का पहला केस, असम की डॉक्टर में मिला अल्फा और डेल्टा वेरिएंट