कोरोना वायरस (Corona virus News) की दूसरी लहर के थमते ही तीसरी लहर के दस्तक देने की सुगबुगाहट होने लगी है. कोविड-19 से संबंधित एक सरकारी समिति के वैज्ञानिक ने कहा है कि अगर कोरोना गाइडलाइंस (Covid 19 guidelines) का अच्छे से पालन नहीं हुआ तो जल्द ही देश में तीसरी लहर आएगी और ये अक्टूबर से नवंबर के बीच चरम पर होगी. हालांकि आंकड़ों के लिहाज से दूसरी लहर के मुकाबले इसके कम ही रहने की आशंका है, लेकिन तीसरी लहर घातक होगी.
कोरोना मामलों की मॉडलिंग को लेकर काम करने वाली एक संस्था के मुताबिक इस बीच अगर कोरोना का कोई नया वेरिएंट आ जाता है तो ये बेहद तेजी से फैलेगा. समिति के एक वैज्ञानिक ने बताया कि इस बार वो सूत्र मॉडल पर काम कर रहे हैं. जिसमें तीन मॉडल हैं, आशावादी, मध्यवर्ती और निराशावादी. पिछली बार सरकार ने गणितीय मॉडल का उपयोग किया था, जिसमें वो मामलों का सटीक अनुमान नहीं लगा पाए थे और आलोचना झेलनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: Corona Vaccine: भारत में जल्द आ सकती है Johnson & Johnson की सिंगल डोज वैक्सीन