वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021 के बजट भाषण में 'स्क्रैप पॉलिसी' की घोषणा की है. इसके तहत सभी निजी वाहन 20 साल और कमर्शियल वाहन 15 साल के बाद सड़कों पर नजर नहीं आएंगे. इसे पर्यावरण और ऑटोमोबील सेक्टर दोनों के लिए ही लाभकारी माना जा रहा है. वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस नीति से ऑटोमोबील सेक्टर में रोजगार बढ़ेगा और लोग नई गाड़ियां भी खरीदेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस कदम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इस सेक्टर में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और देश में 50 हजार नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि इस नीति के आने के बाद देश में ऑटोमोबील क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का आकार 4.50 लाख करोड़ से बढ़कर 6 लाख करोड़ हो जाएगा. गडकरी ने कहा कि अगले 15 दिनों में वह विस्तृत स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान करेंगे.