कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) फ्रंट लाइन पर काम कर रहे डॉक्टरों(Doctors) के लिए भी कहर साबित हो रही है. शनिवार को भारतीय मेडिकल एसोसिएशन(IMA) ने जानकारी दी है कि, कोरोना की ये खतरनाक दूसरी लहर अबतक 719 डॉक्टरों की जान ले चुकी है.
एसोसिएशन ने बाताय कि, सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौतें देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में हुई हैं. मौतों के मामले में दिल्ली के बाद बिहार(Bihar) में सबसे ज्यादा डॉक्टरों को कोरोना ने देश से छीना है.
बता दें कि, कोविड की ये दूसरी लहर का पीक इतना घातक साबित हुआ कि, हर 5 संक्रमित मरीजों में से 3 की मौतें हुई हैं. जबकि देश में कुल मौतों का 57% आंकड़ा इसी दूसरी लहर में दर्ज हुआ है.