जहां देश कोरोना वायरस(corona virus) की दूसरी लहर (corona second wave) से जूझ रहा है, और रोजाना आने वाले केसों की संख्या एक लाख को भी पार कर गई है. ऐसे में पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में दिख रही भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग(social distancing) की उड़ रही धज्जियां चिंता का सबब बन गई हैं. यहां लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, पिछले दो हफ्तों में बंगाल(bengal) में नए मामले 6 गुना तक बढ़ गए. इसी तरह तमिलनाडु(tamil nadu) में भी पिछले दो हफ्तों में रोज आने वाले केस 1,385 से 3,581 तक बढ़ गए. केरल, असम और पुड्डुचेरी में भी नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि कोरोना वायरस की टेस्टिंग इन राज्यों में घट गई है. मसलन अगर असम की बात करें तो यहां जनवरी के पहले हफ्ते में हर दिन 20,500 टेस्ट हो रहे थे, जो अप्रैल में घटकर 12,000 के आसपास आ गए हैं.