देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार तेज हुई है और सवा लाख से ज्यादा केस आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक 24 घंटे में देश में 1 लाख 32 हजार 364 नए कोरोना केस आए और 2713 संक्रमितों की इस महामारी ने जान ले ली.
बता दें कि बुधवार को देश में करीब 1.34 लाख नए केस आए थे और 2.887 मरीजों की मौत हुई थी. एक्टिव केसों की बात करें तो फिलहाल इनकी संख्या 16 लाख 35 हजार 993 है जो बुधवार को 17.13 लाख थी. यानी 24 घंटे में देश में करीब 77 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं.
यह भी पढ़ें | कोरोना की दूसरी लहर में 624 डॉक्टरों की मौत, दिल्ली में गई सबसे अधिक जान
देश में कोरोना से डेथ रेट 1.18 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 92 फीसदी से ज्यादा है. खास बात ये है कि देश में लगातार 11 वें दिन पॉजिटिविटी रेट 10% से नीचे है. बहरहाल देश में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या दो करोड़ 85 लाख 74 हजार 350 हो गई है जबकि मौतों की कुल संख्या 3 लाख 40 हजार 702 हो गई है.
वैक्सीनेशन के मोर्चे पर भी अच्छी खबर है. देश में गुरुवार को 28 लाख 75 हजार टीके लगाए गए है. देश में अब तक 22 करोड़ 41 लाख 9 हजार 448 लोगों को वैक्सीन की डोज़ मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें | कमला हैरिस ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, अमेरिका अपनी अतिरिक्त वैक्सीन भेजेगा भारत