उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और विवादास्पद बयान दिया है. CM योगी ने कहा कि भारत की समृद्ध परंपराओं को आगे बढ़ाने में सेक्युलरिज्म शब्द ही सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं, उन्हें सजा भुगतनी होगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें इससे उबर कर बहुत शुद्ध और सात्विक मन से प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे जातीय झगड़ों में पड़ कर हमने अपना वैभव नष्ट कर दिया. हमें इन छोटी चीजों से निकल कर विराट रूप में खुद को विश्व के सामने रखना चाहिए.