छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सुरक्षा बलों को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों और पुलिस का नक्सलियों (Naxalite) के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक रविवार को दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया. इन तीनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
LPG Price Hike: दिवाली से पहले फूटा ‘महंगाई बम’, कमर्शियल सिलेंडर ₹ 265 महंगा
दंतेवाड़ा के SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि शाम 6 बजे डीआरजी की एक टीम और नक्सलियों के बीच जंगल में यह मुठभेड़ हुई. जंगल में डीआरजी के जवान सर्चिंग अभियान में जुटे थे, तभी नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई. कई घंटे की मुठभेड़ के बाद 3 नक्सली ढ़ेर हो गए. जबकि कई अन्य नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से एक बंदूक, दो देशी रिवाल्वर, एक लोडिंग गन, दो आईईडी, तार और माओवादी साहित्य बरामद किया है.