राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) की सुरक्षा में सेंध (Security lapse) की खबर ने खलबली मचा दी है. हालांकि, बुधवार को सुर्खियों में आए इस मामले को दो दिन पुराना बताया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, रात के वक्त नशे में धुत एक ल़ड़का और लड़की गाड़ी से राष्ट्रपति भवन में घुस गए.
ये भी पढ़ें- India slams Pakistan: पाकिस्तान के 'कश्मीर राग' पर बिफरा भारत, UN में लगाई लताड़
हालांकि, बाद में सुरक्षाकर्मियों मे उन्हें पकड़ लिया और लंबी पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन हाईसिक्योरिटी से लैस राष्ट्रपति भवन में यूं नशे में किसी का घुस जाना कई सवाल खड़े करता है.