नए कृषि कानूनों (Farm law) को लेकर गुरुवार से जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर शुरू हो रहे किसानों (Farmers) के विरोध प्रदर्शन ( protest)को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ( Security tightens)किये गए हैं. सिंघू बॉर्डर पुर पुलिसकर्मियों की भारी संख्या तैनात की गई है क्योंकि अलग अलग धरना स्थलों से आ रहे किसान सिंघु बॉर्डर पर जुटेंगे और यहां से जंतर मंतर जाएंगे. किसानों को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्रदर्शन की छूट मिली है. पांच बजे के बाद वह सिंघु बॉर्डर लौट जाएंगे.
दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को कोरोनो प्रोटोकॉल के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति दे दी है,हालांकि 9 अगस्त तक चलनेवाले इस किसान संसद में हर दिन 200 किसानों को शामिल होने की छूट मिली है.
किसान संगठनों ने पुलिस को आश्वस्त किया है कि वह सिंघु बॉर्डर से रवाना होने वाले सभी किसानों की लिस्ट पुलिस को दे देंगे, इस दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए पुलिस अपने सुुरक्षा घेरे में किसानों को जंतर-मंतर तक पहुंचाएगी.
ये भी पढ़ें: Farm Laws: कृषि कानूनों पर संसद में अकालियों ने सरकार को घेरा, तो किसान मोर्चा संसद मार्च की तैयारी में