मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) पर महाराष्ट्र पुलिस के रिटायर्ड ACP शमशेर खान पठान (Shamsher Khan Pathan) ने 26/11 के गुनहगार अजमल आमिर कसाब की मदद करने का आरोप लगाया है. इस बाबत पठान ने चार पन्नों की एक शिकायत मुंबई के मौजूदा पुलिस कमिश्नर को भेजी है जिसमें कहा गया कि परमबीर सिंह ने कसाब के पास मिले फोन को अपने पास रख लिया था और उसे कभी भी जांच अधिकारियों को नहीं सौंपा गया. पठान के मुताबिक इसी फोन की मदद से कसाब को पाकिस्तान से निर्देश दिए गए.
ये भी देखें । President कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक, WhatsApp पर लीक हुए सिक्योरिटी डिटेल्स
फोन द्वारा पाकिस्तान और हिंदुस्तान में कसाब के हैंडलर के लिंक को सामने लाया जा सकता था. पठान ने आरोप लगाया कि इस आतंकी साजिश में शामिल भारत के प्रभावशाली लोगों का खुलासा भी फोन के जरिए किया जा सकता था और अगर ये फोन क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया होता तो और भी जरूरी जानकारी सामने आ सकती थी. हालांकि यहां यह भी जानना जरूरी है कि किसी भी अदालत या जांच एजेंसी ने अबतक कसाब के पास फोन होने की जानकारी नहीं दी है.