कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब भारत की तीसरी वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को भी WHO से मंजूरी मिल गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) बच्चों के लिए अमेरिकी दवा कंपनी के टीके को 'कोवोवैक्स' के नाम से देश में तैयार कर रही है. इससे पहले भारतीय दवा महानिदेशक (DCGI) ने सीरम को 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों पर इस टीके के परीक्षण की मंजूरी दी थी. सीरम 100 बच्चों पर इसका परीक्षण भी कर चुकी है. ब्रिटेन में भी बड़े पैमाने पर कोवोवैक्स टीका का ट्रायल हुआ जिनमें इसका असर 89.3 फीसदी तक मिला है.
ये भी पढ़ें- Omicron: चुनावी रैलियों के बीच UP पहुंचा ओमिक्रॉन, गाजियाबाद में मिले दो केस
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इसको लेकर खुशी जताई है. उन्होंने इसे कोरोना से लड़ाई में मील का पत्थर बताया है. अदार ने बताया था कि अगले छह महीने में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोवोवैक्स के रूप में बच्चों के लिए वैक्सीन लांच करने वाली है. जो तीन साल तक के बच्चों के ऊपर भी पूरी तरह से असरदार है. नोवावैक्स-सीरम की इस वैक्सीन को हाल ही में इंडोनेशिया और फिलीपींस में भी आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली है. SII ने कोवोवैक्स की 1.1 बिलियन खुराक तैयार करने का दावा किया है.