सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से रूसी कोविड वैक्सीन स्पुतनिक-V बनाने की अनुमति मांगी है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. SII ने टेस्ट एनालिसिस और एग्जामिनेशन के लिए भी आवेदन किया है. अगर इजाजत मिल जाती है तो कोविशील्ड बनानेवाली कंपनी SII स्पुतनिक वी का भी प्रोडक्शन करेगी. फिलहाल भारत में स्पूतनिक वी का निर्माण डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज द्वारा किया जा रहा है.