सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की कीमत बढ़ाने को लेकर सफाई दी है. उसकी दी गई नई कीमतों को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच शनिवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कंपनी ने अपना पक्ष रखा. कंपनी के मुताबिक, शुरुआती दौर में एडवांस फंडिंग की वजह से वैक्सीन के दाम कम थे लेकिन अब उत्पादन बढ़ाने के लिए इसमें निवेश करना होगा. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि मौजूदा स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है. वायरस लगातार म्यूटेट कर रहा है, लोगों की जिंदगी खतरे में है. ऐसे में हमें उत्पादन बढ़ाने और विस्तार करने के लिए निवेश बनाए रखना होगा.
सीरम ने कहा कि वैक्सीन की कीमत अभी भी कई अन्य मेडिकल ट्रीटमेंट से कम है. आपको बता दें कि SII ने नई कीमतें जारी करते हुए कहा था कि वो राज्यों को 400 रुपए तो प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए प्रति डोज़ के रेट पर वैक्सीन देगा.