कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के मोर्चे पर देश के लिए एक और अच्छी खबर है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने कहा है कि वो जल्द ही 'कोवोवैक्स' (Covovax) वैक्सीन का ट्रायल बच्चों (Vaccine trial on children) पर करने जा रही है. कंपनी इसके लिए जल्द ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी के लिए आदेवन कर सकती है. कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि अगर रेग्युलेटरी से अनुमति मिलती है, तो कोवोवैक्स सितंबर तक भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हो सकती है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शुरुआत में वैक्सीन का ट्रायल 12 से 18 साल के उम्र के बच्चों पर किया जाएगा. इसके अगले फेज में 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर ट्रायल किया जाएगा.
बता दें कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) भी अपनी कोवैक्सीन (covaxin) का ट्रायल बच्चों पर कर रही है.