पूरे उत्तर भारत में शीत लहर के साथ कड़ाके की ठंड में इज़ाफा जारी है. शनिवार को भी यहां के अलग-अलग राज्यों में ठंड का प्रकोप बरकरार रहा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में हो रही स्नोफॉल की वजह से चल रही बर्फीली हवाओं ने दिल्ली को जमा रखा है. वहीं अमृतसर में ठंड ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, तो कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से और नीचे चला गया. हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश भी कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं.