Mumbai Airport: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने मंगलवार को सेक्स टूरिज्म रैकेट (Sex tourism racket) का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार (arrest) किया है, जबकि 2 पीड़ितों को बचाया है. इन महिलाओं को ग्राहकों के साथ गोवा (Goa) भेजा जा रहा था. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक महिला अपने सहयोगियों की मदद से ‘सेक्स टूरिज्म’ करवा रही है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया और इस महिला को ट्रैप में फंसा कर एक सहयोगी के साथ पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: Nainital Flood: नैनी झील का जल स्तर कम हो रहा है, घर वापसी कर रहे हैं पर्यटक
दरअसल दो पुलिस वालों ने नकली ग्राहक बनकर युवतियों को साथ में लिया और गोवा जाने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे. इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरोह का भंडाफोड़ किया और दोनों महिलाओं को भी मुक्त कराया.
बता दें यह रैकेट ग्राहकों को ढूंढते हैं और अगर उन्हें कोई ग्राहक मिल जाता और डील फाइनल हो जाती है तो ये लोग महिलाओं के साथ उन्हें भारत के अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टीनेशन पर भेजते थे.