शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौर पर आए हैं. श्रीनगर आते ही अमित शाह के स्वागत के लिए उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे. आर्टिकल 370 के हटने के बाद से अमित शाह का पहला जम्मू कश्मीर दौरा है, और कई मायनों में अहम माना जा रहा है. इस तीन दिनों में गृहमंत्री प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे और कई सुरक्षा अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी करेंगे.
पिछले कुछ वक्त से यहां गैर-कश्मीरियों पर हमले बढ़ गए हैं, वहीं इसी महीने ही अब तक 17 आतंकी मुठभेड़ में ढेर किए जा चुके हैं. लिहाजा, गृहमंत्री के दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. श्रीनगर (Srinagar) में पैरा मिलिट्री के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.
इसके अलावा, इस दौरे के दौरान वो पंचायत सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे. साथ ही शाह श्रीनगर से शारजाह (Srinagar to Sharjah) जाने वाली पहली इंटरनेशनल फ्लाइट को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं.