कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपनी पुस्तक के जरिए पीएम मोदी (PM Modi) की सराहना की है. नरेंद्र मोदी की तुलना सरदार पटेल (Sardar Patel) से करते हुए लिखा कि मोदी चतुर राजनेता हैं. जिन्होंने गांधी और पटेल से अलग साख बनाई है.
थरूर ने बताया कि गुजरात दंगों (Gujarat Riots) के बाद से मोदी की छवि खराब हुई थी, जिसे बाद में उन्होंने खुद को पटेल की तरह ही निर्णायक कार्रवाई वाले नेता की तरह पेश किया.
वहीं सरदार पटेल की मूर्ति का जिक्र करते हुए बताया कि किसानों से लोहा दान देने की अपील ने पीएम मोदी को पटेल की विरासत जोड़ दिया.थरूर ने लिखा कि वाजपेयी (Vajpayee) ने नेहरू के लिए एकता, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे शब्द इस्तेमाल किए थे. जिसे मोदी कभी नहीं कर सकते हैं.
बता दें कि ये बातें Pride, Prejudice and Punditry: The Essential Shashi Tharoor नाम के किताब में कहीं गई हैं. जिसे थरूर ने लिखा है.
ये भी पढ़ें: BJP National Executive Meet: पीएम मोदी ने दिया सेवा भाव से काम करने का मंत्र, बोले- ये सबसे बड़ी पूजा