कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ब्रिटिश संसद में भारतीय किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा का समर्थन किया है. थरूर ने कहा कि वो सरकार को अपना मत रखने के लिए दोषी नहीं ठहरा रहे लेकिन सरकार को ये समझना चाहिए कि लोकतंत्र में दूसरों का भी नजरिया होता है. उन्होंने पूछा है कि यदि भारत के संसद में फिलीस्तीन विवाद पर चर्चा हो सकती है तो ब्रिटिश संसद में दूसरे देशों के मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती? थरूर के मुताबिक ब्रिटिश संसद में किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा को ज्यादा हवा देने की जरूरत नहीं है . बता दें कि बीते सोमवार को ब्रिटिश संसद में भारत में कृषि कानूनों को लेकर बहस हुई थी. जिसका भारत सरकार ने न सिर्फ विरोध किया था बल्कि ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब भी किया गया था.