Shashi Tharoor on Aryan Khan: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी का जश्न मनाने वालों और इसे लेकर शाहरुख को टारगेट करने वालों को लेकर सोमवार को ट्वीट किया. थरूर ने कहा कि जिस तरह से ये सब हो रहा है वो बेहद घिनौना है.
शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा- "मैं एंटरटेनमेंट के लिए कोई ड्रग्स लेने या पार्टियों में इसके इस्तेमाल का समर्थक नहीं हूं और ना ही मैंने कभी कोई ड्रग्स लिया है. लेकिन जिस तरह से लोग शाहरुख खान को उनके बेटे की वजह से निशाना बना रहे हैं वो बेहद घिनौना है. कुछ सहानुभूति रखो दोस्तों. ये काफी खराब है, एक 23 साल के लड़के के साथ ऐसा करना सही नहीं."