Shiv Sena: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कांग्रेस (Congress) के बिना गठबंधन पर विचार कर रही हैं. हालांकि शिवसेना ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि बिना कांग्रेस के विपक्षी गठबंधन बनाना सबसे बड़ा खतरा है और यह फासीवादी ताकतों को मजबूत करने के जैसा ही है. शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में कहा कि जो लोग कांग्रेस नीत UPA की सरकार नहीं चाहते, उन्हें अपना रुख सार्वजनिक करना चाहिए, न कि पीठ पीछे बातें करके भ्रम पैदा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा की हुई बैठक, सरकार से बातचीत के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित
शिवसेना ने आगे कहा कि जो लोग भाजपा से लड़ रहे हैं, अगर उनका भी मानना है कि कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाना चाहिए, तो यह रुख 'सबसे बड़ा खतरा' है.
महाराष्ट्र में NCP और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करने वाली शिवसेना सांसद ने कहा कि, 'बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी TMC महाराष्ट्र में सियासी आजमाइश नहीं करेगी.' उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे से मुलाकात के दौरान बनर्जी ने कहा था कि 'हम यहां नहीं आएंगे क्योंकि शिवसेना और NCP मजबूत हैं.'