एंटीलिया केस (Antilia) में एनआईए (NIA) की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे ही शिवसेना (Shiv Sena) की तरफ से प्रतिक्रियाएं तेज हो रही हैं.
सामना के लेख में शिवसेना ने एनआईए की जांच पर तंज कसते हुए पूछा है कि एनआईए ने उरी, पठानकोट और पुलवामा हमले में क्या जांच की है? शिवसेना ने कहा कि एंटीलिया मामले में किसी भी तरह से आतंकवाद के तार ना जुड़े होने के बाद भी मामला एनआईए ने अपने हाथ में लिया और ऐसा क्यों हुआ इसका जवाब दिया जाना चाहिए.
मनसुख हीरेन की मौत का जिक्र करते हुए शिवसेना ने कहा कि उनके निधन से उसे भी दुख है लेकिन बीजेपी इस मामले में कुछ ज्यादा ही दुखी है. बीजेपी को इतना एक्टिव देख शिवसेना बोली कि दिल्ली में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई लेकिन बीजेपी वाले उनकी मौत को लेकर छाती पीटते हुए नजर नहीं आ रहे.
यह भी पढ़ें: अंबानी धमकी केस में क्या अब देशमुख पर गिरेगी गाज? शुक्रवार को अचानक दिल्ली आकर पवार से की मुलाकात