पंजाब (Punjab) में मचे सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस (congress) पर पार्टी के अंदर और बाहर चौतरफा हमले हो रहे हैं. अब इसी कड़ी में महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने वाली सरकार शिवसेना ने तंज कसा है. शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा है, कांग्रेस को एक स्थायी अध्यक्ष की जरूरत है. बिना सिर के शरीर का क्या फायदा?
साथ ही लिखा, कांग्रेस एक बीमार पार्टी है और उसका इलाज करना चाहिए, लेकिन इलाज सही है या गलत इसकी समीक्षा की जानी चाहिए. इसके अलावा शिवसेना ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल कई मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस को डुबाने की सुपारी कांग्रेसियों ने ही ले ली है. साथ ही कहा कि वैसे पुराने दिग्गज कांग्रेसियों की यह मांग भी गलत नहीं है, कांग्रेस पार्टी में नेता कौन है यह सवाल ही है. इस बारे में भ्रम है, तो उसे दूर करना चाहिए.