उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में अपनी जमीन तलाश रहे चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) अब अपने भतीजे अखिलेश (Akhilesh Yadav) से दो-दो हाथ करने के मूड में हैं.ये हम नहीं बल्कि खुद शिवपाल यादव कह रहे हैं. दरअसल उन्होंने मंगलवार रात इटावा में एक कार्यक्रम को संबधित करते हुए कहा कि इंतजार करते-करते थक गया हूं. अब तो युद्ध ही होना है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने शिवपाल यादव ने सपा का नाम लिए बगैर कहा कि अब हम निकल पड़े हैं.
उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की कर्मभूमि से उनकी रथ यात्रा शुरू होगी. जिस तरह पांडवों ने महाभारत के युद्ध में केवल पांच गांव मांगे थे. पूरा राज्य उन पर छोड़ दिया था. उसी तरह हमने भी केवल अपने साथियों का सम्मान मांगा था, जो मुझे नहीं मिला.गौरतलब है कि शिवपाल यादव 12 अक्तूबर से वृंदावन की पावन भूमि से सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा शुरू करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव का नहीं है RJD से कोई नाता? पार्टी नेता शिवानंद तिवारी ने किया दावा