Madhya Pradesh Chief Minister: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे और उनके इस दौरे को मुख्यमंत्री कार्यालय ने पूर्ण रूप से आधिकारिक बताया है.
मिली जानकरी के मुताबिक सीएम चौहान प्रधानमंत्री को राज्य में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देंगे और कृषि से जुड़े कई विषयों पर चर्चा करेंगे. शिवराज सिंह चौहान की इस दिल्ली यात्रा के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं और लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि बीजेपी मध्य प्रदेश में भी कुछ बदलाव कर सकती है.
ये भी पढ़ें| Captain और अमित शाह के बीच बातचीत का मुद्दा रहे किसान, लेकिन नजर 'राजनीतिक' फसल पर भी