Maharashtra में कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार चला रही शिवसेना (ShivSena) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री मोदी का विकल्प बताया है. पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक मात्र ऐसे नेता हैं जो दिल्ली में मौजूदा बीजेपी सरकार का मजबूत विकल्प साबित हो सकते हैं. इतना ही नहीं पार्टी ने प्रियंका गांधी की तुलना इंदिरा गांधी से की है और कहा है कि उनके कारण ही बीजेपी सरकार लखीमपुर की हिंसा को ढंक पाने में नाकाम रही.
ये भी पढ़ें । Jammu & Kashmir में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका, देवेंद्र राणा ने पार्टी से इस्तीफा दिया
दरअसल विपक्षी दलों के बीच एक अघोषित बहस जारी है कि 2024 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा. जहां एक तरफ TMC ममता बनर्जी को आगे बढ़ा रही है वहीं शिवसेना राहुल के साथ है. ममता को आम आदमी पार्टी का भी साथ मिल सकता है जबकि शिवसेना ने इन दोनों दलों को राजनीतिक खेल बिगाड़ने वाला बताया है.