अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly elections) से पहले कांग्रेस (Congress) को लगातार झटके लग रहे हैं. पूर्व सीएम लुईजिन्हो फेलेरो (luizinho faleiro) के बाद अब एक और पूर्व सीएम कांग्रेस का साथ छोड़ने जा रहे हैं. वरिष्ठ नेता रवि नाइक (Ravi Naik) मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले नाइक कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. हालांकि, साल 2002 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने फिर से कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया था.
लिहाजा, ये दूसरी बार है जब रवि नाइक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि रवि दो बार गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Adhir Ranjan का ममता पर पलटवार, कहा- बन गई हैं BJP की ऑक्सीजन सप्लायर