रीयल वर्ल्ड असेसमेंट (real world assessment) की एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस (Covid-19) पर भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की Covaxin की दोनों डोज़ 50 फीसदी तक कारगर है. ये दावा The Lancet में छपी एक रिपोर्ट में किया गया है. ये स्टडी 15 अप्रैल से 15 मई तक देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली AIIMS में 2,714 अस्पताल कर्मियों पर की गई. जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए थे और इनकी RT-PCR भी जांची गई थी.
रिपोर्ट की माने तो उस दौरान भारत में कोरोना की दूसरी लहर (2nd Wave) अपना कहर बरपा रही थी. जहां 80 फीसदी मामलों में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट मौजूद था.
Corona से Europe में हो सकती है 7 लाख और मौतें, WHO ने दी गंभीर चेतावनी
बीते दिनों ही The Lancet में छपी रिव्यू रिपोर्ट में कोवैक्सीन टीके को 77.8 फीसदी तक असरदार बताया गया था. साथ में दावा किया था कि इससे किसी तरह का कोई साइडइफेक्ट नहीं होता है. जहां गंभीर लक्षण वालों पर इसे 93.4 फीसदी तक प्रभावी बताया गया था.