नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को सपोर्ट करनेवाले पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को अस्वीकार्य बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली में चौंकाने वाले दृश्य देखे गए, कुछ अराजक तत्वों की ओर से की गई हिंसा कहीं से भी स्वीकार नहीं है. इससे महीनों से शांतिपूर्वक ढंग से विरोध कर रहे किसानों ने जो सद्भभावना और सपोर्ट जगाई है, उस पर नकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने खुद को इससे अलग कर लिया है और ट्रैक्टर रैली को सस्पेंड कर दिया है. मैं भी सभी किसानों से अपील करता हूं कि राजधानी को खाली कर दिल्ली की सीमाओं पर लौट आएं. इससे पहले अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को ही तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह गलत बताते हुए पीएम मोदी से इन्हें वापस लेने की अपील की थी.