जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार सुबह शोपियां (Shopian) जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने गैर कश्मीरी मजदूरों की हत्या करने वाले दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. IG कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि शोपियां एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी की पहचान आदिल अहवानी के तौर पर हुई है, जो जुलाई 2020 से इलाके में सक्रिय था. वो पुलवामा के लिटर इलाके में एक गैर कश्मीरी गरीब मजदूर की हत्या में शामिल था.
ये भी पढ़ें । CBI-CVC अफसरों के सम्मेलन में बोले PM- किसी को डराना नहीं बल्कि मन से डर निकालना हमारा काम
दरअसल खुफिया सूचना के आधार पर शोपियां ने सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया. इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए. दोनों आतंकी शोपियां के जैनपोरा के द्रागड़ इलाके में छुपे थे. पुलिस के मुताबिक बीते दो हफ्ते सुरक्षाबलों ने 15 आतंकियों को मार गिराया है.