नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी और ड्रग केस में उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को गिरफ्तार कर लिया है. NCB सिद्धार्थ को हैदराबाद से गिरफ्तार कर मुम्बई लाई है. सिद्धार्थ क्रिएटिव आर्ट डिजाइनर हैं और सुशांत सिंह की खुदकुशी के वक्त घर में मौजूद चार लोगों में शामिल हैं.
सिद्धार्थ ने ही सुशांत की बॉडी को पहली बार घर के अंदर पंखे से लटका हुआ देखा था. इसके बाद उन्होंने पुलिस और अस्पताल को फोन किया था. NCB के अधिकारी अब सिद्धार्थ पिठानी से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ पिठानी की पिछले हफ्ते ही सगाई हुई है. उसकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. .