सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार सिद्दीक कप्पन को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पांच दिन की जमानत दे दी. पिछले साल उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद वहां जा रहे कप्पन को यूपी पुलिस ने रास्ते में गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने कहा है कि जमानत अवधि के दौरान कप्पन सोशल मीडिया समेत अन्य किसी मीडिया को कोई साक्षात्कार नहीं देंगे. इतना ही नहीं वो अपने परिजन और संबंधित डॉक्टरों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति से नहीं मिलेंगे. इसके अलवा कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक सिद्दीक कप्पन के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम भी जाएगी और केरल पुलिस उनके साथ सहयोग करेगी.