Punjab Congress में जारी उथल-पुथल के बीच सुलह का रास्ता निकलता दिख रहा है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच हुई बैठक में विवाद का हल निकाल लिया गया है.
बैठक में पार्टी नेताओं के बीच आपसी सामन्जस्य बिठाने के लिए एक समन्वय पैनल बनाए जाने पर सहमति बनी है. जिसके मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से हर बड़े फैसले लेने से पहले इस पैनल से विचार-विमर्श किया जाएगा.
इस पैनल में सीएम के साथ-साथ नवजोत सिंह सिद्धू और AICC के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं. मतलब साफ है कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस के कैप्टन बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें | Congress के संकट पर सीनियर नेताओं ने जताई चिंता, चिदंबरम बोले- असहाय और आहत महसूस कर रहा हूं
पार्टी सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं की बैठक में बनी सहमति का ब्यौरा जल्द ही AICC की ओर से सार्वजनिक किया जाएगा. हालांकि बैठक में इस बात पर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है कि डीजीपी और महाधिवक्ता की नियुक्ति को लेकर उभरे मतभेद से कैसे निपटा जाएगा.
बता दें कि 'दागदार' अधिकारियों और मंत्रियों की नियुक्ति पर मतभेद को लेकर ही मंगलवार को सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
गुरुवार को पंजाब भवन में हुई बैठक में चन्नी और सिद्धू के अलावा बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश रावत, मंत्री परगट सिंह और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा भी मौजूद रहे. इस बैठक को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुई है.