Sidhu in Kartarpur: करतारपुर पहुंचे पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल करतारपुर कॉरिडोर से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे सिद्धू ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को अपना बड़ा भाई बताया है. करतारपुर पहुंचे सिद्धू का पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया. फूल बरसाए गए और माला पहनाई गई. करतारपुर के CEO ने नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूं. इस पर सिद्धू ने कहा कि इमरान खान मेरा बड़ा भाई है. उसने मुझे बहुत प्यार दिया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Congress: राजस्थान में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल 4 बजे हो सकता है शपथ ग्रहण
इस वीडियो को लेकर देश में सियासी बवाल मच गया है. भाजपा ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के कहने पर इमरान खान को बड़ा भाई बताया.
वहीं कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी पाकिस्तान जाते हैं तो वह 'देश प्रेमी' होते हैं, जब सिद्धू जाते हैं तो वे 'देश द्रोही' होते हैं. परगट सिंह ने कहा कि क्या मैं आपको भाई नहीं कह सकता... हम गुरु नानक देव के सिद्धांत का पालन करते हैं.