Punjab Elections 2022: पंजाब से कांग्रेस के लिए कुछ अच्छी खबर है. लगता है आलाकमान के कड़े रुख के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के तेवर नरम पड़े हैं और शुक्रवार को उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के इस सिपाही ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. हालांकि सिद्धू ने काम ज्वाइन करने को लेकर शर्त भी रख दी है, वही कि वो दफ्तर तभी लौटेंगे जब नया एजी और डीजीपी आ जाएंगे.
हालांकि सिद्धू और सीएम चन्नी (CM Channi) के बीच अभी भी सबकुछ ठीक नहीं लगता. सिद्धू ने सीएम चन्नी पर कहा कि बादलों के प्रिय अफसरों को ही उन्होंने क्यों चुना. तो वहीं आरोप लगाया कि 50 दिन में ड्रग्स पर SIT की रिपोर्ट क्यों नहीं खुली? क्यों लोगों से किए गए वाले भुलाए गए. बिजली के दाम को लेकर भी सिद्धू ने कमीशनखोरी का इलजाम लगा दिया.