पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंकाने के बाद बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने वीडियो संदेश जारी कर अपनी सफाई दी. सिद्धू ने कहा कि मैं पंजाब से जुड़े मुद्दों के लिए लंबे समय तक लड़ता रहा. यहां पहले दागी नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी थी. अब आप उसी प्रकार के व्यवस्था को दोबारा नहीं दोहरा सकते.
ये भी पढ़ें | Punjab Congress के ताजा हालातों ने विपक्ष को दिया मुद्दा, AAP और बादल समेत सबके निशाने पर सिद्धू
सिद्धू ने वीडियो में ये भी कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों को पहरेदार नहीं बना सकते. उन्होंने हाईकमान को गुमराह करने के आरोपों को भी नकार दिया. उन्होंने कहा कि ना मैं गुमराह कर सकता हूं और न ही गुमराह होने दे सकता हूं.
अपने संदेश में सिद्धू ने भावुकता का छौंक भी लगाया. उन्होंने कहा कि 17 साल के राजनीतिक करियर में उनका उद्देश्य रहा है कि वे आम लोगों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए कुछ कर पाएं. मैंने हमेशा एक लक्ष्य रख कर राजनीति की. यही मेरा धर्म था और यही मेरा फर्ज है, मैंने कोई निजी लड़ाई नहीं लड़ी है. मेरी लड़ाई मुद्दों की है, पंजाब का अपना एक एजेंडा है और मैं उसकी रक्षा करूंगा.
ये भी पढ़ें| Punjab Congress: क्या सिद्धू को मना पाएंगे CM चन्नी? पटियाला में दो मंत्रियों ने की मुलाकात