लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) केस को लेकर लगातार आक्रामक तेवर दिखा रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह (Navjot Sidhu) ने अब नया दांव चला है, शुक्रवार को सिद्धू हिंसा में जान गंवाने वाले पत्रकार के घर धरने पर बैठ गए हैं. सिद्धू ने मुख्य आरोपी गृहराज्यमंंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी तक मौन धारण कर लिया है.
पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचने के बाद सिद्धू ने उनके परिजनों से मुलाकात की और कहा कि आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी तक मौन पर रहूंगा. दरअसल इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे, उन्हें गुरुवार को सहारनपुर में रोका गया था और हिरासत में लिया गया था.वो उत्तराखंड के सितारगंज से होते हुए पीलीभीत में अमरिया से दाखिल हुए, उनके साथ पंद्रह गाड़ियों का काफिला भी था.