Sputnik Vaccine SII: भारत में अब सितंबर के महीने से रूस की स्पुतनिक वैक्सीन भी बनने लगेगी. रूसी वैक्सीन कंपनी रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के बीच मंगलवार को इसपर समझौता हो गया है. इसके तहत भारत में SII हर साल स्पुतनिक की 300 मिलियन डोज़ बनाएगा. दोनों पक्षों के बीच टेक्निकल ट्रांसफर भी हो चुका है, स्पुतनिक वाली कंपनी ने कहा है कि तकनीकी हस्तांतरण की प्रक्रिया के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को गमलेया सेंटर से सेल और वेक्टर सैंपल्स पहले ही मिल चुके हैं.
DCGI की तरफ से इनके आयात की मंजूरी मिलने के साथ कल्टीवेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीरम इंस्टीट्यूट के अलावा रूसी कंपनी RDIF भारत में और दूसरी कंपनियों जैसे Gland Pharma, Hetero Biopharma, Panacea Biotec, Stelis Biopharma, Virchow Biotech and Morepen के साथ स्पुतनिक वैक्सीन के निर्माण को लेकर भी समझौता कर चुकी है.
समझौते के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने डील पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, आने वाले दिनों में हम लाखों वैक्सीन डोज़ बनाने के लिए तैयार हैं.