बीते दो महीने से किसान आंदोलन का केंद्र रहा सिंघु बॉर्डर शुक्रवार को रणक्षेत्र में तब्दील होता दिखा. दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए जब कुछ लोगों ने सीमा पर लगाए गए प्रदर्शनकारियों के तंबुओं को उखाड़ फेंका. इससे एक प्रदर्शनकारी इतना ख़फ़ा हुआ कि उसने तलवार से ही दिल्ली पुलिस के एक जवान पर हमला बोल दिया. इस हमले में पुलिस वाला घायल हो गया. पुलिस ने तलवार चलाने वाले शख्स को पकड़ लिया है. इस हिंसा में अलीपुर एसएचओ समेत कई पुलिस वाले घायल हुए हैं. उधर, किसानों ने आरोप लगाया है कि भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद कुछ लोगों ने उनके टेंट उखाड़ दिए.